हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आजकल लंदन में हैं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, जानिए क्या कर रहे हैं ? - प्रतिनिधि मंड़ल

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा से एक प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंच गया है. प्रतिनिधिमंडल 6 जुलाई 2019 तक कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सटीज का दौरा करेगा तथा वहां की नई तकनीकों का अध्ययन करेगा.

रामबिलाश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंड़ल पहुंचा लंदन

By

Published : Jun 30, 2019, 11:16 PM IST

चंडीगढ़/लंदन: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ प्रतिनिधिमंडल का हरियाणवीं एसोसिएशन यू.के. के प्रेसिडेंट रवि शर्मा ने स्वागत किया. लंदन में प्रतिनिधिमंडल कैंम्ब्रिज यूनिवर्सिटी समेत कई विश्व विद्यालयों का दौरा करेगा और शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई तकनीकों का अध्ययन करेगा.

शिक्षा मंत्री के साथ इस दौरे में तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक ए श्रीनिवास, निदेशक के.के कटारिया, गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टंकेश्वर सचदेवा, दीनबन्धु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरथल के कुलपति डॉ. राजेन्द्र अनायत, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के कुलपति डॉ. दिनेश बंसल भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details