हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस साल हरियाणा में 40 फीसदी कम बारिश, मानसून में कमी की भरपाई की संभावना कम

हरियाणा में पिछले तीन सालों से मानसून सामान्य से कम बरस रहा है. अबतक हरियाणा में करीब 40 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग हरियाणा ने बारिश की पूर्ति होने की संभावनाओं पर इंकार किया है.

हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की कमी

By

Published : Sep 21, 2019, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले तीन सालों से मानसून सामान्य से कम रहा है. जिसके चलते बारिश भी कम हो रही है. इस साल की बात करें तो अब तक हरियाणा में करीब 40 फीसदी कम बारिश हुई है. इस संबंध में मौसम विभाग हरियाणा ने कहा है कि राज्य में अब बारिश होने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं.

वहीं इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र पाल ने बताया कि अब मानसून के खत्म होने में चंद ही दिन बचे है. ऐसे में मानसून की कमी की भरपाई की कम संभावना है. उन्होंने बताया कि हरियाणा के पंचकूला, फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत जिलों में बारिश सामान्य से कम हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर साल करीब 50 सेमी तक बारिश होती है. इस वर्ष हरियाणा में अब तक 42 फिसदी बारिश हुई है. इसे सूखे की स्थिति नहीं कह सकते.

हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की कमी

इसे भी पढ़ें: भिवानी: बारिश के कमी से किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
डॉ सुरेंद्र ने बताया कि हरियाणा में मानसून इतना भी कम नहीं है कि जैसे फसलें सूख गई हों या फसलें सूखे के कारण खराब हो गई हो एसी हालत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मानसून अपने अंतिम चरण में है इसलिए यह नहीं कह सकते कि अब बारिश होगी. 25 से 26 सितंबर के बीच थोड़ी बारिश होती है तो हम कह सकते हैं कि हरियाणा में इस टाईम पीरियड में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून की सक्रियता मध्यभारत के आस-पास रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details