चंडीगढ़: सेक्टर 36 की सीएफएसएल बिल्डिंग के नीचे से बंकर मिलने के बाद पूरे चंडीगढ़वासी हैरत में पड़ गए हैं. इस बंकर को देखकर ऐसा लग रहा है कि कई लोग चुपचाप कई सालों से यहां रह रहे थे, हालांकि ये बंकर आतंकियों का नहीं है फिर भी ये चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.
सीएफएसएल की इमारत के नीचे बंकर
ये मामला सीएफएसएल के ऑफिस से जुड़ा है. जहां बड़े-बड़े मामलों की रिपोर्टस सुरक्षित रखी गई है. ऐसे में सालों से कई लोग इस इमारत के नीचे एक बंकर नुमा जगह में चुपचाप रह रहे थे. इस मामले पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर डॉ. एपी सनवारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
रक्षा विशेषज्ञ ने बताया सुरक्षा में बड़ी चूक
मेजर डॉ. एपी सनवारिया ने कहा कि ये बड़ी हैरानी की बात है कि लोग बंकर नुमा जगह में रह रहे थे और पुलिस को इस बारे में खबर तक नहीं लगी. इमारत के बाहर और अंदर दोनों जगह जवान तैनात रहते हैं बावजूद इसके इस बंकर के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला.