हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएफएसएल बिल्डिंग के नीचे बंकर मिलना सुरक्षा में चूक! जानिए क्या कहना है रक्षा विशेषज्ञ का

सीएफएसएल ऑफिस जहां बड़े-बड़े मामलों की रिपोर्टस सुरक्षित रखी गई हैं. सालों से कई लोग इस इमारत के नीचे एक बंकर नुमा जगह में चुपचाप रह रहे थे. इस मामले पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर डॉ. एपी सनवारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सीएफएसएल बिल्डिंग के नीचे बंकर मिलना सुरक्षा में चूक!

By

Published : Nov 2, 2019, 10:07 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर 36 की सीएफएसएल बिल्डिंग के नीचे से बंकर मिलने के बाद पूरे चंडीगढ़वासी हैरत में पड़ गए हैं. इस बंकर को देखकर ऐसा लग रहा है कि कई लोग चुपचाप कई सालों से यहां रह रहे थे, हालांकि ये बंकर आतंकियों का नहीं है फिर भी ये चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है.

सीएफएसएल की इमारत के नीचे बंकर
ये मामला सीएफएसएल के ऑफिस से जुड़ा है. जहां बड़े-बड़े मामलों की रिपोर्टस सुरक्षित रखी गई है. ऐसे में सालों से कई लोग इस इमारत के नीचे एक बंकर नुमा जगह में चुपचाप रह रहे थे. इस मामले पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर डॉ. एपी सनवारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

क्लिक कर सुनें क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ

रक्षा विशेषज्ञ ने बताया सुरक्षा में बड़ी चूक
मेजर डॉ. एपी सनवारिया ने कहा कि ये बड़ी हैरानी की बात है कि लोग बंकर नुमा जगह में रह रहे थे और पुलिस को इस बारे में खबर तक नहीं लगी. इमारत के बाहर और अंदर दोनों जगह जवान तैनात रहते हैं बावजूद इसके इस बंकर के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला.

ये भी पढ़िए:कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात, मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा

'चंडीगढ़ प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत'

पूर्व आर्मी ऑफिसर ने इसे प्रशासन और पुलिस दोनों की बड़ी लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही चंडीगढ़ की सुरक्षा पर भारी पड़ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी अपील की कि प्रशासन चंडीगढ़ में बने हर ऐसे कैनाल की जांच करे. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त आर्टिकल 370 के हट जाने से आग बबूला है. ऐसे में पाकिस्तान की ओर से पंजाब के रास्ते कायराना हरकत की जा सकती है, इसलिए भी अब चंडीगढ़ प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details