चंडीगढ़:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री देश के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के इंतजाम को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. बता दें कि पिछले छह महीने से देश के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर के उदघाटन को लेकर चर्चा की जा रही थी. जिसके लिए मुख्य मेहमान से समय नहीं मिल पा रहा था.
वहीं, अप्रैल महीने में देश के रक्षा मंत्री द्वारा 8 मई का दिन निश्चित किया गया. ऐसे में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सोमवार को चंडीगढ़ दौरे को देखते हुए, चंडीगढ़ ट्रैफिक नियमों के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है. चंडीगढ़ के सलाहकार ने नागरिकों से सोमवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर में कुछ निश्चित मार्गों का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया.
कार्यक्रम के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे. जिसके बाद वे सेक्टर 18 के भारतीय वायु सेना विरासत केंद्र का उद्घाटन करेंगे. बाद में वह एक गौशाला का उद्घाटन करने के लिए पंचकूला जाएंगे.
ये भी पढ़ें:देश के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 8 मई को आएंगे चंडीगढ़
एडवाइजरी में कहा गया है कि दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, हल्लो माजरा लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट प्वाइंट, न्यू लेबर चौक (सेक्टर 20/21-33/34), मध्य मार्ग पर यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा. एपी चौक (सेक्टर 7/8-18/19), प्रेस लाइट प्वाइंट (सेक्टर 8/9-17/18) और मटका चौक (सेक्टर 9/10-16/17) जिसमें 17/18 लाइट प्वाइंट मोड़ और गुरुद्वारा सेक्टर 8 शामिल हैं.
ऐसे में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी में आम जन से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक पर रियल टाइम अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने आमंत्रित लोगों, अधिकारियों और मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों को कार्यक्रम स्थलों के निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. इसके अलावा आम जनता को चेतावनी दी गई है कि यदि वे साइकिल ट्रैक/पैदल मार्गों और नो-पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क या चलाते हैं तो उन्हें कब्जे में लिया जाएगा.