हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 8 मई से शुरू होगा भारत का पहला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन - Chandigarh Latest News

चंडीगढ़ में शुरू होने जा रहे भारत के पहले एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर (Chandigarh Air Force Heritage Center) का उद्घाटन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इस समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल फूलों की सजावट पर यूटी प्रशासन 6.22 लाख रुपये खर्च करेगा.

Chandigarh Air Force Heritage Center
चंडीगढ़ में उत्तर भारत का पहला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर

By

Published : Apr 24, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 2:49 PM IST

चंडीगढ़: भारत का पहला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर 8 मई से चंडीगढ़ में शुरू हो जायेगा. इस सेंटर का उद्घाटन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. हाल ही में एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, वायुसेना प्रमुख (सीएएस) और यूटी सलाहकार धरम पाल ने सेंटर की तैयारियों और सुविधाओं का जायजा लेने के लिए चंडीगढ़ आईएएफ हेरिटेज सेंटर का दौरा किया था. उद्घाटन समारोह के लिए यूटी प्रशासन का बागवानी विभाग फूलों की सजावट पर लगभग 6.22 लाख रुपये खर्च करेगा.

हेरिटेज सेंटर के मुख्य आकर्षणों में विमान के मॉडल, ग्रीज-शिपुन ट्विन-बैरल गन, एयरो इंजन, फ्लाइट सिम्युलेटर और एक स्मारिका दुकान शामिल है. साथ ही एक हिंदुस्तान पिस्टन ट्रेनर-32 प्राथमिक उड़ान प्रशिक्षण विमान को केंद्र में प्रदर्शन के लिए रखा गया है. भारतीय वायु सेना में इसके संचालन की अवधि 1977 से 2009 तक थी. एक मिग-21 सिंगल-सीट फाइटर जेट भी एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर की प्रदर्शनी का हिस्सा होगा.

चंडीगढ़ सेक्टर 18 में स्थित ये एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर लंबे इंतजार के बाद शुरू हो रहा है. फूलों की सजावट के लिए जारी टेंडर के अनुसार गेंदे के लड्डू की डोरी उपलब्ध कराने और लगाने के लिए ही 3.25 लाख रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है. कुल 13 हजार तार लगाए जाएंगे, प्रत्येक की कीमत 25 रुपये है. इतने ही हरे पत्ते के तार की कीमत लगभग 1.95 लाख रुपये तक बताई जा रही है.

इसके अलावा, दीवार पर लगाए जाने वाले गुलदस्ते की कीमत 50 हजार रुपये है. इसके साथ ही गुलाब की छड़ें और पंखुड़ियां और ग्लेडियोलस कटे हुए फूल सजावट के लिए उपयोग किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार सबसे कम बोली वाली एजेंसी को यह कार्य करने के लिए सात दिन का समय दिया जाएगा. फर्मों के लिए बोली भेजने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल है.

चंडीगढ़ हॉर्टिकल्चर विंग के एक अधिकारी ने बताया कि भव्य सजावट इसलिए की जा रही है क्योंकि यह एक बड़ा समारोह है, जहां केंद्र के दिग्गज मौजूद रहेंगे. ऐसे में पूरे भवन को सजाया जाना है. यह केवल अनुमानित लागत है. वरिष्ठ अधिकारी बाद में तय करेंगे कि सभी को अनुमति दी जाए या नहीं. उत्तर भारत का पहला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन और वायु सेना के बीच एमओयू साइन

Last Updated : Apr 24, 2023, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details