चंडीगढ़:राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चौ. छोटू राम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि चौ. छोटू राम ने किसानों को आजादी से पहले जिस गरीबी के गर्त से निकाला था तीनों काले कानून किसानों को उसी गरीबी के दलदल में धकेल देंगे. किसानों की मांगें ना मानकर और एक के बाद एक तारीख देकर सरकार अपने अहंकार को दर्शा रही है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत नहीं बल्कि उन्हें अपमानित करने का काम कर रही है. 60 किसानों की शहादत के बावजूद किसानों के सब्र का बांध नहीं टूटा, सरकार को इस अनुशासित आंदोलन की कद्र करनी चाहिए.
दीपेंद्र ने कहा कि चौ. छोटू राम ने किसानों एवं मजदूरों के हित में कानून बनवाने का काम किया. गिरवी जमीनों की मुफ्त वापसी एक्ट-1938 से किसानों को जमीन के अधिकार मिलने का रास्ता साफ हुआ. आज अगर किसान जमीन का मालिक है तो इसका पूरा श्रेय छोटूराम को जाता है.