हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनता कोरोना महामारी से त्रस्त, बीजेपी राजनीतिक जश्न में व्यस्त- दीपेंद्र हुड्डा - deependra hooda virtual rally

दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार को जनता की सेहत की कोई फिक्र नहीं है. सरकार तो एक साल पूरा होने का जश्न मनाने में व्यस्त है. दीपेंद्र ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है.

deependra hooda
deependra hooda

By

Published : Jun 16, 2020, 4:58 PM IST

चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया है. दीपेंद्र ने कहा कि देश और प्रदेश कोरोना महामारी से त्रस्त है, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है. दीपेंद्र ने कहा कि मौजूदा समय में राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी है, लेकिन सरकार को जनता की सेहत से खिलवाड़ करना है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से ईटीवी भारत हरियाणा की खास बातचीत, देखें वीडियो

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए बरोदा में कार्यक्रम कर रहे हैं. इस समय जिम्मेदारी तो जनता को बचाने की है, लेकिन ये राजनीतिक कार्यक्रम में लगे हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव की संभावना देखते हुए इनके मंत्री राजनीतिक कार्यक्रमों में लगे हुए हैं. हुड्डा ने कहा कि हमारे पास विफलताओं की लिस्ट मौजूद है, जिसको लेकर हम जन आंदोलन छेड़ सकते हैं, लेकिन हम अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं.

'बीजेपी के मंत्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे'

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अभी हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी जनता की सेहत होनी चाहिए, ना कि राजनीतिक कार्यक्रम. उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर इनके लोग जनसंवाद में लगे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता अब इन्हें बरोदा उपचुनाव में जवाब देगी.

कोरोना टेस्टिंग पर दीपेंद्र का सवाल

दीपेंद्र ने कहा है कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में अधिक कोरोना टेस्ट करने पर जोर क्यों नहीं दे रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या हरियाणा की बीजेपी सरकार शमशान घाटों में मुर्दों की भीड़ देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अभी सिर्फ जश्न मनाने में व्यस्त है इनको जनता की कोई फिक्र नहीं है.

'वर्चुअल रैली में कांग्रेसियों को कोसा जा रहा है'

दीपेंद्र हुड्डा ने वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कांग्रेसियों को कोस रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास 6 साल में कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वर्चुअल रैली में सिर्फ कांग्रेस को कोसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर 83% है, तो सरकार आखिर जश्न किस बात का मना रही है.

'हरियाणा के किसान त्रस्त हैं'

दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों के मुद्दे पर भी बीजेपी-जेजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये सभी को पता है कि हरियाणा में किसान त्रस्त हैं. हरियाणा में पंजाब के मुकाबले आधी फसल की खरीद हुई है. ना ही किसानों को पेमेंट हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार मक्की की फसल की बात करती है, लेकिन इस ओर भी कोई काम नहीं हुआ है.

ये भी पढे़ं-अशोक अरोड़ा ने वर्चुअल रैली को बताया ढकोसला, सुभाष सुधा बोले- अरोड़ा डूबते जहाज में सवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details