हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए दीपेंद्र हुड्डा को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया - चंडीगढ़

कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बनारस एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि दीपेंद्र हुड्डा ने धारा 144 का उल्लंघन किया है.

कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Jul 20, 2019, 7:56 PM IST

चंडीगढ़/बनारसः हरियाणा कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई नेताओं को बनारस एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस की तरफ से रोक लिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी नेता सोनभद्र हत्याकांड में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बनारस एयरपोर्ट पर ही उन्हें रोक लिया.

यूपी पुलिस की हिरासत में दीपेंद्र हुड्डा

पुलिस ने दीपेन्द्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह को बनारस एयरपोर्ट पर रोक लिया है. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि कांग्रेसी नेताओं को धारा 144 के तहत हिरासत में लिया गया है.

क्या था मामला ?
बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र गांव के मुखिया और उसके समर्थकों ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था. विरोध करने पर 10 आदिवासियों को मार दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार तक 26 घंटे तक धरना प्रदर्श किया. इसी मामले में दीपेंद्र हुड्डा भी शनिवार को सोनभद्र के लिए रवाना हुए थे. जहां उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details