चंडीगढ़: पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली की सरकार बनाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लिए कार्य करेंगे. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की ध्रुवीकरण वाली राजनीति के प्रयास को दिल्ली में लोगों ने नकार दिया है, दिल्ली की जनता ने यह बताया की केवल ध्रुवीकरण की राजनीति से अब जीत नहीं मिलेगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा को हरियाणा में लोगों ने हॉफ किया और दिल्ली में साफ किया है. दीपेंद्र ने कहा कि नेतृत्व किसी भी पार्टी में अहमियत रखता है और निसंदेह व्यक्तित्व नेतृत्व चुनाव में काफी महत्वपूर्ण होता है.
शीला दीक्षित की पुर्ति कोई नहीं कर सकता: दीपेंद्र
शीला दीक्षित का एक व्यक्तित्व था वह दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान था, जो उनके स्वर्गवास के बाद उनकी पूर्ति नहीं कर पाया और उनके मुकाबले का चेहरा पार्टी के पास नहीं था. हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत आने से जो कांग्रेस चुकी है. उसका यह बड़ा कारण रहा कि संगठन में फैसले देरी से लिए गए और टिकट वितरण में भी कुछ कमियां रही है जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी बहुमत से चुक गई, इन तमाम मुद्दों से सीख कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.