चंडीगढ़: 26 मार्च से पहले ही राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए. हरियाणा की तीनों सीटों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. राज्यसभा सांसद बनने के बाद दीपेंद्र हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
दीपेंद्र हुड्डा तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद के साथ 4 बार सांसद बनने खा रिकॉर्ड बना है. अब जब वह राज्यसभा सांसद चुने गए हैं तो भी इस क्रम में उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जिसके तहत वो सबसे कम उम्र के चार बार के सांसद चुने गए हैं. वहीं इस रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश सेवा या लोगों की सेवा करते हुए रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना ही राजनीति में सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
पूरे प्रदेश का नुमाइंदा बनूंगा: दीपेंद्र
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का जिक्र करते हुए कहा कि रोहतक के लोगों ने तीन बार लोकसभा के रास्ते सांसद बनाया है और भरपूर प्यार दिया है, लेकिन अब रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का विपक्ष का नुमाइंदा बना हूं, अब पूरे प्रदेश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.