हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बैठे सीएम और डिप्टी सीएम को किसानों से ज्यादा अपनी कुर्सी की परवाह: दीपेंद्र हुड्डा - चंडीगढ़ दीपेंद्र हुड्डा खबर

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों को किसानों की बजाए अपनी कुर्सी की ज्यादा चिंता है और आगे उन्हें इसका भुगतान करना पड़ेगा.

deepender hooda tageted cm and deputy cm on farmers protest
चंडीगढ़ में बैठे दोनों मंत्रियों को किसानों के बजाए अपनी कुर्सी की परवाह: दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Nov 27, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 6:02 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर कहा है कि जिस दिन बरोदा उप चुनाव में बीजेपी-जेजेपी वाली सरकार को हार का सामना करना पड़ा था उससे अगले दिन ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दिल्ली में केंद्र सरकार के पास आना चाहिए था और ये तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करनी चाहिए थी.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार अगर बीजेपी नहीं चाहती की कृषि कानून वापस लिए जाए तो जेजेपी को नैतिकता के आधार पर अपना समर्थन वापस लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है की चंडीगढ़ में बैठे दोनों मंत्रियों को अपनी कुर्सी की परवाह ज्यादा है बजाए इस देश के किसानों के.

चंडीगढ़ में बैठे दोनों मंत्रियों को किसानों के बजाए अपनी कुर्सी की परवाह: दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़िए:सीएम मनोहर लाल की किसानों से अपील, आंदोलन जरिया नहीं सीधे केंद्र सरकार से करें बातचीत

दीपेंद्र ने किसानों के दिल्ली कूच पर कहा कि देश में ऐसी कोई जेल नहीं बनी है जो किसानों को कैद कर सके. उन्हेंने कहा कि किसानों को रोकने या उनपर ज़ोर आजमाइश करने की बजाए उनसे बात करे सरकार. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान अपनी जायज मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक और संवैधिनिक दायरे में केंद्र के द्वार पर आए है इसलिए सरकार को उनसे शांतिपूर्ण तरीके से बात करनी चाहिए.

Last Updated : Nov 27, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details