हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा - दीपेंद्र हुड्डा बयान रेवाड़ी कोरोना मौत

ऑक्सीजन की कमी से रेवाड़ी और गुरुग्राम में हुई मौतों पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य में मरीजों के दम तोड़ने की दर्दनाक खबरें आ रही हैं, और सरकार चुप्पी साधकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है.

congress MP deepender hooda latest news
congress MP deepender hooda latest news

By

Published : Apr 25, 2021, 10:49 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस स्थिति में सरकार जहां सभी सेवाओं को सुचारू करने के सार्थक प्रयासों में जुटी होने का दावा कर रही है वहीं विपक्ष सरकार पर विफलताओं का आरोप लगते हुए प्रदेश में अव्यवस्था फैलने का आरोप लगा रहा है.

कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की घोर कमी और व्यापक कालाबाजारी सरकार की विफलता का प्रतीक है. उन्होंने ऑक्सीजन कमी को लेकर बेकाबू हुए हालात पर कहा कि आज भी ऑक्सीजन की कमी के कारण रेवाड़ी के विराट अस्पताल में चार मरीजों के दम तोड़ने की दर्दनाक खबर आई. इनकी जान बचाई जा सकती थी.

दीपेंद्र ने कहा कि वे लगातार इस संकट को लेकर सरकार चेता रहे थे, लेकिन सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि आज सुबह से उत्तम क्लिनिक कलानौर, जीवन ज्योति अस्पताल बहादुरगढ़, विराट अस्पताल रेवाड़ी, कथूरिया अस्पताल गुरुग्राम व आर्टेमिस आदि अनेकों अस्पतालों से ऑक्सीजन खत्म होने की खबरें आ रही थी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के हालातः घर पर एंबुलेंस नहीं आई, अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला, पत्नी को गोद में उठाकर घूमता रहा पति

उन्होंने कहा कि जिलों में आवश्यकता से काफी कम ऑक्सीजन दिया जा रहा है. दीपेंद्र ने हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 80 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 120 मीट्रिक टन करने की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए भारत सरकार से मांग की है कि हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग को तुरंत पूरा कराएं.

सांसद ने सरकार से सवाल पूछा कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिये क्या सरकार ने कोई योजना बनाई. क्या सरकार ने ऐसी कोई एकीकृत व्यवस्था बनायी है. जिसकी सहायता से पीड़ित व्यक्ति संकट के समय हॉस्पिटल बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाइयां आदि आसानी से हासिल कर सके या उनकी मदद हो सके. हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट के हालात पैदा हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से 4 लोगों की मौत, फोन करते रहे डॉक्टर, CMO के साइन बिना नहीं मिली ऑक्सीजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details