हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गेहूं खरीद के लिए सरकार ने नहीं किया पर्याप्त इंतजाम - दीपेंद्र हुड्डा - दीपेंद्र हुड्डा समाचार

प्रदेश में गेहूं की खरीद और बारिश से मंडियों में किसानों का गेहूं भीगने को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर मंडियों में पर्याप्त इंतजाम ना करने का आरोप लगाया है.

Deepender Hooda
Deepender Hooda

By

Published : Apr 26, 2020, 8:31 PM IST

चंडीगढ़/दिल्लीःकांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की मंडियों और खरीद केंद्रों में सरकार की तरफ से की गई व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार ने अनाज खरीदने के लिए जरूरी बंदोबस्त नहीं किया. इसीलिए ना तो सरसों की खरीद ढंग से हो पाई और ना ही गेहूं की खरीद बेहतर तरीके से हो पा रही है. ऊपर से बारिश किसान के जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रही है.

गेहूं खरीद के लिए सरकार ने नहीं किया पर्याप्त इंतजाम - दीपेंद्र हुड्डा

किसान पर अव्यवस्था की मार

खरीद केंद्रों पर गेहूं रखने की व्यवस्था और तिरपाल की कमी के चलते बार-बार किसान का अनाज भीग रहा है. कई जगह अनाज कच्ची जमीन पर रेत में रखा जा रहा है तो कई जगह खुले आसमान के नीचे बारिश में. दीपेंद्र ने कहा कि गेहूं की आवक के हिसाब से ना तो उसकी खरीद हो रही है और ना ही उठान हो रहा है. किसान को अपनी फसल बेचने के लिए बार-बार आना पड़ता है. इससे किसान पर ट्रांसपोर्ट की ज्यादा मार पड़ती है और सोशल डिस्टेंसिंग को निभा पाना भी मुश्किल हो रहा है.

मंडियों में जरूरी बंदोबस्त करने की मांग

जो किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए, उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गैर-पंजीकृत किसानों के लिए मौके पर रेजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करे. खरीद और उठान में किसी तरह की देरी ना की जाए. जरूरत के मुताबिक बारदाने और तिरपाल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. गेहूं की आवक जोरों पर है, इसलिए जरूरी है कि उसके मुताबिक ही व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा: किसानों की फसल पर आफत बनकर बरसी बारिश, मंडियों में रखा अनाज भीगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details