चंडीगढ़: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है. वहीं विरोधी पार्टियों की ओर से भी जनता से घर में ही रहने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणवी में प्रदेश की जनता से कुछ दिन हुक्का और ताश ना खेलने की अपील की.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश वासियों से हरियाणवी भाषा में अपील करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण लोगों से मेरी दो विनती है. एक तो ये कुछ दिन के लिए हुक्का से दूर रहे हैं. लोगों के साथ बैठकर हुक्का ना पिए. अगर हुक्का पीना भी है तो अपना अलग हुक्का रखें. किसी भी हाल में अपना हुक्का ना किसी को दें और ना ही किसी का हुक्का पिएं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज