हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से जंगः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपया देंगे दीपेंद्र हुड्डा - प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपया देंगे दीपेंद्र हुड्डा

कोरोना से लड़ाई के मद्देनजर जहां केंद्र और प्रदेश की सरकार मेडिकल सुविधाओं और लोगों की मदद के लिए तमाम तरह के कदम उठा रही हैं. वहीं समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी इसके लिए आगे आ रहे हैं. इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी कोरोना से जंग एक बड़े योगदान का ऐलान किया है.

Deependa hudda  give 1-1 crore rupees in Prime Minister and Chief Minister relief fund
Deependa hudda give 1-1 crore rupees in Prime Minister and Chief Minister relief fund

By

Published : Mar 26, 2020, 10:45 PM IST

चंडीगढ़ः देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए लोग प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष और दूसरे राहत कोषों में अपना योगदान दे रहे हैं.

इसी सिलसिले में कोरोना से लड़ाई के मद्देनजर हरियाणा से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपनी सांसद निधि से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रुपया देने की घोषणा की है.

कोरोना से जंगः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपया देंगे दीपेंद्र हुड्डा

वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा है कि राज्यसभा सदस्य के रूप में मिलने वाली अपनी पहली तनख्वाह के साथ-साथ जब तक कोरोना की गंभीर स्थिति बनी रहेगी, तब तक वे अपनी हर तनख्वाह उन्होंने राहत कोष में देते रहने का फैसला किया है.

आपकों बता दें कि देश और प्रेदश में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन किए जाने के चलते गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंः-गुरुग्राम में गरीबों को जरूरत का सामान दे रहा प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details