चंडीगढ़ः देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी इंतजाम करने के लिए लोग प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष और दूसरे राहत कोषों में अपना योगदान दे रहे हैं.
इसी सिलसिले में कोरोना से लड़ाई के मद्देनजर हरियाणा से कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपनी सांसद निधि से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रुपया देने की घोषणा की है.
कोरोना से जंगः प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपया देंगे दीपेंद्र हुड्डा वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा है कि राज्यसभा सदस्य के रूप में मिलने वाली अपनी पहली तनख्वाह के साथ-साथ जब तक कोरोना की गंभीर स्थिति बनी रहेगी, तब तक वे अपनी हर तनख्वाह उन्होंने राहत कोष में देते रहने का फैसला किया है.
आपकों बता दें कि देश और प्रेदश में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन किए जाने के चलते गरीब और दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ेंः-गुरुग्राम में गरीबों को जरूरत का सामान दे रहा प्रशासन