हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन खिलाड़ियों को मिला राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान - रेसलर बजरंग पूनिया

गुरुवार को देश के राष्ट्रपति ने हरियाणा की पैरा एथलीट दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पूनिया को खेल रत्न अवार्ड से स्म्मानित किया.

दीपा मलिक

By

Published : Aug 29, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 5:58 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरा एथलीट दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है. इसके साथ ही रेसलर बजरंग पूनिया को भी राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया है.

इन खिलाड़ियों को मिला राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान, देखें वीडियो

हरियाणा की मुक्केबाज सोनिया लाठर को भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि इस बार इन खेलों की थीम फिट इंडिया मूवमेंट रखी गई है और गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम से की है. जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है.

पिछले साल ये पुरस्कार विराट कोहली के साथ महिला भारात्तोलक मीराबाई चानू को दिया गया था और बजरंग को नजरअंदाज कर दिया गया था. वहीं, दीपा को इससे पहले पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. बजरंग के अलावा स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा सहित 19 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

खेल रत्न के लिए सात लाख 50 हजार का नकद पुरस्कार
खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को सात लाख 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा पदक के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है. खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को 10 लाख, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को पांच-पांच लाख रुपये नकद दिए जाते हैं.

अवार्ड लेने नहीं पहुंचे बजरंग पूनिया
एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग अगले महीने कजाखिस्तान में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के चलते खेल के सबसे बड़े सम्मान खेल रत्न को लेने के लिए नहीं आ पाए.

Last Updated : Aug 29, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details