चंडीगढ़: पिछले साल 2018 मई महीने की तुलना में इस बार हरियाणा में क्राइम का ग्राफ घटा है. एडिशनल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क की ओर से ये कहा गया है कि पिछली बार की तुलना में इस बार मई महीने में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की कमी है.
मई में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की गिरावट
नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा में अपराध में कमी लाने का दावा करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2018 में जहां 3062 अपराधिक मामलों सामने आए थे. वही इस बार मई महीने में 3022 मामले दर्ज किए गए हैं. ये पिछले साल से 1.32 % कम है . इसी तरह मई 2019 में संपत्ति से संबंधित अपराध के कुल 3033 घटनाएं दर्ज की गई है. जो पिछले साल 3127 थे.