हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मई में कम हुआ क्राइम, पिछले साल के मुकाबले 1.32% की गिरावट - नवदीप सिंह विर्क

नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा में अपराध में कमी लाने का दावा करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2018 में 3062 आपराधिक मामले सामने आए थे.

हरियाणा में मई में कम हुआ क्राइम, पिछले साल के मुकाबले 1.32 % की गिरावट दर्ज

By

Published : Jul 1, 2019, 11:54 PM IST

चंडीगढ़: पिछले साल 2018 मई महीने की तुलना में इस बार हरियाणा में क्राइम का ग्राफ घटा है. एडिशनल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क की ओर से ये कहा गया है कि पिछली बार की तुलना में इस बार मई महीने में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की कमी है.

मई में अपराध के आकंड़ों में 1.32% की गिरावट
नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा में अपराध में कमी लाने का दावा करते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2018 में जहां 3062 अपराधिक मामलों सामने आए थे. वही इस बार मई महीने में 3022 मामले दर्ज किए गए हैं. ये पिछले साल से 1.32 % कम है . इसी तरह मई 2019 में संपत्ति से संबंधित अपराध के कुल 3033 घटनाएं दर्ज की गई है. जो पिछले साल 3127 थे.

ये भी पढ़े: पंचकूला: डॉक्टरों को 'मनोहर' सौगात, हर साल 44 डॉक्टर्स को सम्मानित करेगी सरकार

इस महीने हरियाणा में कम हुआ क्राइम
एडिशनल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि मई 2019 में अप्रैल के 332 जबकि मई 2018 में 542 मामले दर्ज हुए हैं. मई 2019 में हत्या की कोशिश के 101 मामले से घटकर 81 हुए हैं. इरादतन हत्या के मामलों की संख्या भी 8 से घटकर 3 हुई है. आत्महत्या के लिए उकसाने की घटनाएं 69 से कम होकर 60 हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details