चंडीगढ़: चंडीगढ़ में फिर एक महिला की लाश (chandigarh woman murder) मिली है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के साथ लगते जंगल के पास शनिवार को एक महिला की संदिग्ध लाश मिली. जिसके बाद राहगीरों ने लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी. लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर मौलीजागरां पुलिस के थाना प्रभारी और जीआरपी चौंकी इंचार्ज पहुंचे. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला मौली गांव की रहने वाली थी. मृतका की उम्र 33 साल बताई जा रही है जिसका नाम रोजीना बेगम बताया जा रहा है.
मृतक महिला मौलीजागरां थाने में सफाई का काम करती थी. जीआरपी चौंकी इंचार्ज के मुताबिक उन्हें राहगीर ने सूचना दी थी कि रेलवे स्टेशन के जंगल के पास एक महिला की लाश मिली है. जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची. क्राइम टीम ने हमें रिपोर्ट दी है कि यह मर्डर है. हमलावरों ने महिला के ऊपर चाकुओं से कई हमले किये हैं. चौकी इंचार्ज ने कहा इस मामले में 302 के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं. मौके से एक छोटा चाकू बरामद हुआ है.