चंडीगढ़: आखिरकार बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. बरोदा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बरोदा सहित अलग-अलग राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर तारीखों का ऐलान किया है.
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है. बरोदा सहित सभी सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी. हालांकि, चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा.
इसके अलावा 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. जिसके बाद 17 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी. कोई भी उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकता है.