हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केवल विदेशी फोन या मेल से नहीं हो सकता आपका डेटा हैक, डरें नहीं इन बातों का रखें ध्यान

एक तरफ सोशल मीडिया ने आम जीवन को रफ्तार दी है तो दूसरी तरफ इसके कई बड़े नुकसान भी हैं. जानकारी के जरिए ही आप इन नुकसान से बच सकते हैं.

foreign phone call or mail cyber crime
foreign phone call or mail cyber crime

By

Published : Nov 27, 2020, 3:26 PM IST

चंडीगढ़: विदेशी नंबर से फोन कॉल आना कोई बड़ी बात नहीं, तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों के कॉल सेंटर विदेशों में हैं, जो अक्सर फीडबैक लेने के लिए कस्टमर को फोन करते रहते हैं.

हमेशा हमारे मन में ये डर बना रहता है कि विदेशी फोन या मैसेज आने से फोन तो हैक नहीं हो जाएगा, या फिर हम किसी बड़ी मुसीबत में तो नहीं फंस जाएंगे.

साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा ने विस्तार से बताया कि कैसे रहें इंटरनेट के क्राइम से सुरक्षित

फोन या सोशल मीडिया पर अकाउंट कैसे हैक होता है? क्या विदेशी नंबर से कोई कॉल या मैसेज आपको नुकसान पहुंचा सकता है? कैसे हैकर्स की नजर से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है? इन सब सवालों पर ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत की साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा ने.

ऐसे डाटा चोरी करते हैं हैकर्स

साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा ने बताया कि विदेश से हो या फिर देश से, किसी का फोन या फिर मैसेज आने से आपकी कोई जानकारी कहीं नहीं जाती. ये सिर्फ अफवाहें हैं. आपकी जानकारी तभी दूसरे तक पहुंचती है जब आप खुद उसे शेयर करते हैं. अगर कोई भी आपको फोन कर रहा है तो आप उसे बेझिझक उठा सकते हैं.

ऐसे करें सुरक्षा

अगर आपको लगता है कि सामने वाला आपका जानकार नहीं है और वो आपसे जानकारी मांग रहा है तो उसका जवाब मत दें. आप तुरंत फोन काट दें. लेकिन ऐसा संभव नहीं है कि हैकर्स ने आपके पास फोन या मैसेज किया तो तुरंत आपका डेटा या फोन हैक हो जाएगा. ऐसे ही अगर कोई संदिग्ध नंबर से आपके पास मैसेज आता है उसका जवाब ना दे. इससे आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे.

ऐसे करें शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details