हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नौदीप जमानत याचिका: सरकार ने दिया 64 पेज का हलफनामा, शुक्रवार को होगी सुनवाई - नौदीप जमानत याचिका सुनवाई चंडीगढ़

किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार पंजाब की मजदूर कार्यकर्ता नौदीप कौर की जमानत पर अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.

dalit labour activist navdeep kaur bail matter haryana government filed replied
नौदीप जमानत याचिका

By

Published : Feb 25, 2021, 8:25 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार पंजाब की मुक्तसर साहिब निवासी मजदूर कार्यकर्ता नौदीप कौर की नियमित जमानत की मांग पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है. हालांकि 24 फरवरी को इस मामले में हरियाणा सरकार की ओर से 64 पेजों का हलफनामा दाखिल कर जवाब दिया गया, मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार 26 फरवरी को होगी.

कौर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियमित जमानत की मांग की है. याचिका में आरोप है कि राज्य पुलिस ने उसको फर्जी केस में फसाया है. इसलिए उसे नियमित जमानत दी जाए. इस मामले में हरियाणा सरकार ने अपने जवाब के साथ एक पेन ड्राइव भी लगाई है, जिसमें वीडियो हैं, जो ये दिखाते हैं कि नौदीप कौर ने वहां पर लोगों को पुलिस के खिलाफ भड़काया.

12 जनवरी को पुलिस ने नौदीप को किया था गिरफ्तार

बता दें कि नौदीप कौर को सोनीपत पुलिस ने 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था. कौर पर कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में हत्या का प्रयास और अवैध वसूली के आरोप है. कौर हरियाणा के कुंडली नस्ल एरिया में उन मजदूरों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी, जिनके वेतन लंबित थे. पुलिस ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए. उन पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:करनाल में नौदीप कौर की रिहाई को लेकर किसानों का प्रदर्शन

जेल में शोषण की खबर से चर्चित हुई थीं नौदीप

आरोप है कि नौदीप कौर ने पुलिस वालों पर लाठियों से हमला किया. इन दिनों नौदीप करनाल जेल में बंद है. यह मामला तब गंभीर हो गया जब एक खबर आई थी, नौदीप कौर का जेल में शोषण किया जा रहा है. बता दें नौदीप कौर के मामले में हाईकोर्ट ने भी कुछ पत्रों पर संज्ञान लेकर हरियाणा सरकार से इस मामले में जवाब तलब किया था. इसकी सुनवाई भी 26 फरवरी को ही होगी.

ये भी पढ़ें:नौदीप कौर से मिलने करनाल जेल पहुंचीं आप नेता अनमोल गगन मान, पुलिस ने गेट से लौटाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details