पंचकूला: हरियाणा सरकार ने आपातकालीन नंबर डायल 112 (Emergency Number Dial 112) शुरू किया है. इस योजना को इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम (Emergency response and support system) नाम दिया गया है. अब आपकों किसी भी इमरजेंसी में अलग-अलग नंबर याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप 112 पर कॉल या मैसेज कर पुलिस, दमकल विभाग या फिर स्वास्थ्य विभाग के मदद मांग सकते हैं. सरकार का दावा है कि 15 से 20 मिनट के अंदर व्यक्ति के पास मदद पहुंच जाएगी.
इस योजना के बारे में गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home And Health Minister Haryana) ने कहा कि पुलिस की छवी को फिल्मों ने बहुत खराब किया है. फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता है कि जब कोई बड़ी घटना होती है. तो पुलिस लेट पहुंचती है. लेकिन ऐसा अब हरियाणा में तो नहीं होगा. हम हरियाणवी-हरियाणवी तो करते हैं, लेकिन शायद पहली बार हम हरियाणवी की मदद करने जा रहे हैं.
अनिल विज ने कहा कि इसमें सारी सुविधा पार्दशी और रिकॉर्डेड होगी. इसको सिस्टम मॉनिटर करेगा. अब हर किसी की जवाबदेही होगी. क्योंकि सिस्टम कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करता. विज ने बताया कि सेंटर में तहर तरह की भाषा बोलने और समझने वाला व्यक्ति होगा. जो हरियाणवी, हिंदी और इंग्लिश में भी बात कर सके. इससे आम आदमी आपने आप को पूरी तरह से सुक्षित मान सकता है. हरियाणा का ये एतिहासिक दिन है. हरियाणावासियों को दिल खोलकर इसका स्वागत करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब हर मदद के लिए एक नंबर 'DIAL-112', जानिए कैसे करता है काम
अनिल विज ने कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि पहले जहां दिन में 14 से 15 हजार मामले कोरना के सामने आते थे. आज वो 50 से नीचे हो चुके हैं. इसकी वजह पुलिसकर्मियों की मेहनत है. हालांकि कई पुलिसकर्मी इस सेवा में खुद भी संक्रमित हो गए, लेकिन इनका जज्बा कम नहीं हुआ. अनिल विज ने कहा कि आज बहुत की क्रांतिकारी दिवस है. इससे हरियाणा के लोगों को फायदा होगा.