हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बिपरजॉय तूफान की एंट्री: 50 से 60 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - हरियाणा में बारिश

चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय तूफान रविवार की रात को हरियाणा में एंट्री कर सकता है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 6:28 PM IST

चंडीगढ़: बिपरजॉय तूफान गुजरात और राजस्थान के बाद अब हरियाणा में एंट्री करने जा रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय तूफान रविवार की रात को हरियाणा में एंट्री कर सकता है. इस दौरान सूबे में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिसकी वजह से बिजली के खंभे और पेड़ टूटकर गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने बिपरजॉय तूफान को लेकर हरियाणा के 15 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy का हरियाणा में दिख सकता है असर, हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जिन शहरों में अलर्ट जारी किया है उनमें करनाल, बापौली, घरौंडा, असंध, पानीपत, गोहाना, इसराना, सफीदों, समालखा, सोनीपत, गन्नौर, रोहतक, सांपला, खरखौदा और बहादुरगढ़ शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन सभी शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 36 घंटों के दौरान मौसम खराब रहने वाला है. हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और राजस्थान के कस्टल इलाकों से होते हुए ये तूफान हरियाणा के दक्षिण इलाकों में दाखिल हो सकता है. इस तूफान का असर रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात और पलवल में भी देखा जा सकता है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते से हरियाणा में अधिकतर प्रभाव पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का बना हुआ है. बिपरजॉय का असर भी लगातार हरियाणा में देखने को मिल रहा है.

हरियाणा के दक्षिणी इलाकों को छोड़ते हुए उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में बारिश और गरज और तेज हवाएं देखी जाएंगी. इसके साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने हरियाणा के लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि इस तूफान के दौरान वो मजबूत घरों में ही रहें. ज्यादा पुराने घरों में रहना खतरनाक हो सकता है. इसके अलावा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए. किसानों को खेतों में ना जाने की सलाह भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy का हरियाणा में दिख सकता है असर, हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हरियाणा के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि तूफान के दौरान वो बिजली के खंभों और पेड़ों के पास खड़े ना हों. तूफान के दौरान लोग लंबी यात्रा पर जाने से परहेज करें. तेज हवा चलने पर बिजली के उपकरणों को अनप्लग कर दें. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान से पुरानी बिल्डिंग, पेड़ और बिजली के खंभे गिर सकते हैं. लिहाजा विभाग ने हरियाणा के लोगों को को तूफान के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है.

Last Updated : Jun 18, 2023, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details