हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy: हरियाणा तक होगा तूफान बिपरजॉय का असर, आज से तेज बारिश की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट जारी

हरियाणा में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बिपरजॉय चक्रवात (Cyclone Biparjoy Effect in Haryana) की वजह से प्रदेश में बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है. तूफान बिपरजॉय के असर को देखते हुए चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 15 से 19 जून तक के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है.

Cyclone Biparjoy Effect in Haryana
Haryana Rain Forecast

By

Published : Jun 14, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 11:37 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आज के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) का असर हरियाणा में भी देखने के मिलेगा. हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. बिपरजॉय तूफान के आज गुजरात के तट से टकराने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-IMD Weather Forecast: दिल्ली और राजस्थान में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में रहेगा हीटवेव का प्रकोप

हरियाणा में मौसम की ताजा जानकारी देते हुए मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा में अगले कई दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 15 जून से 18 जून तक प्रदेश में कई जगह बारिश की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिस वजह से मौसम में बदलाव आएगा. इसके अलावा अरब सागर में बिपरजॉय चक्रवात भी भारत की तक बढ़ रहा है, उसका असर भी हरियाणा में देखने को मिलेगा.

हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान

ये भी पढ़ें-Cyclone Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ा 'बिपरजॉय', कच्छ से 290 किमी दूर केंद्रित

मनमोहन सिंह ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात पहले गुजरात से टकराएगा और राजस्थान से होते हुए दक्षिण हरियाणा तक पहुंचेगा. हालांकि अभी तक बिपरजॉय की वजह से हरियाणा में ज्यादा असर की संभावना नहीं है लेकिन 18 और 19 जून तक ही इसके असर का साफ तौर पर पता चल पाएगा. चक्रवात समुद्र में काफी उग्र होते हैं लेकिन जमीन से टकराने के बाद वो धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाते हैं. बिपरजॉय चक्रवात भी हरियाणा पहुंचते-पहुंचते कमजोर हो जाएगा. कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि चक्रवातों का असर बढ़ भी सकता है. इसलिए एहतियात के तौर पर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें-Biparjoy Cyclone: कच्छ के बंदरगाह से सिर्फ 430 किमी दूर बिपरजॉय, 7,000 लोगों को किया गया स्थानांतरित

हरियाणा में आज से धान की बिजाई भी शुरू होनी है. जिसको लेकर मनमोहन सिंह ने कहा कि धान की बिजाई के लिए मौसम अच्छा है. आमतौर पर इन दिनों में बारिश कम होती है लेकिन इस बार बारिश होने से किसानों को लाभ होगा. क्योंकि धान की बिजाई के समय पानी की ज्यादा जरूरत पड़ती है और बारिश होने की वजह से किसानों की पानी की कमी काफी हद तक दूर होगी. इसके अलावा मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून को दोपहर तक चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर प्रवेश करेगा. इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अगले 6-12 घंटे में यह चक्रवात कमजोर होगा. 16 तारीख को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 17 जून को भी भारी बारिश की संभावना रहेगी. 18 जून से बारिश थोड़ी कम होगी. इसी दौरान हरियाणा में भी इसका असर देखा जायेगा और तेज बारिश होगी.

Last Updated : Jun 15, 2023, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details