हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मांगे जा रहे पैसे, केस दर्ज - चंडीगढ़ साइबर क्राइम

चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. लेकिन इस फेक आईडी के बारे पता लगता लगते ही पुलिस में शिकायत दी गई और अब आगे की जांच की जा रही है.

Chandigarh Congress President son fake facebook ID
चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर मांगे जा रहे पैसे, केस दर्ज

By

Published : May 29, 2021, 10:16 PM IST

चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों से साइबर क्राइम(cyber crime) के ऐसे बुहत से मामले सामने आ रहे हैं जिसमें अपराधी फेसबुक पर लोगों की कई फर्जी आईडी बनाकर दूसरे लोगों को लूटने का काम करते हैं, जबकि जिस व्यक्ति के नाम से आईडी का इस्तेमाल किया गया होता है उसे पता भी नहीं होता कि उसके नाम से दूसरे लोगों को लूटने की कोशिश की जा रही है.

ऐसा ही एक ताजा मामला चंडीगढ़ से सामने आया है जहां चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला के बेटे सुमित चावला की नकली फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसों की मांग की गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सुमित चावला ने इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दी है.

ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव विजय वर्धन को व्हाट्सएप पर मिली धमकी, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज

शिकायतकर्ता सुमित चावला ने बताया कि उन्हें किसी जानकार ने फोन किया और बताया कि कोई व्यक्ति उनकी आईडी से लोगों को मैसेज भेज रहा है और वो उनसे कई तरह की परेशानियां बताकर पैसे मांग रहा है. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने वो आईडी चेक की तो उन्हें पता चला की उनकी असली फेसबुक आईडी से फोटो चुराकर नकली फेसबुक आईडी उनके नाम से बनाली गई है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ PGI में शव लेने आए परिजनों से पीपीई किट के बदले मांगे जा रहे पैसे, वीडियो आया सामने

आरोपित नकली आईडी के माध्यम से सुमित चावला के जान पहचान के लोगों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष सहित पूर्व एसपी और डीएसपी की एफबी आईडी से भी लोगों को लूटने की कोशिश की गई थी. फिलहाल सुमित चावला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details