चंडीगढ़: पांच महीने से बंद लॉन्ग रूट बस सर्विस एक बार फिर से बहाल हो रही है. आज से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) पंजाब-हरियाणा के 16 रूट से अंतरराज्यीय बस सर्विस की शुरुआत कर रहा है.इसके बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के लिए बसें चलाई जाएंगी
बसों की आवाजाही आज से 50 फीसद क्षमता के साथ शुरू होगी. इससे ज्यादा पैसेंजर एक समय में सफर नहीं कर सकेंगे. फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक सीट छोड़कर पैसेंजर्स को बैठाया जाएगा. सीटीयू की वेबसाइट http://ctuonline.chd.gov.in या सीटीयू मुसाफिर एप से बस की टिकट बुक होगी.
बस में कंडक्टर से भी यात्रा के दौरान टिकट लिए जा सकते हैं. बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए बस काउंटर पर फिलहाल टिकट नहीं दिए जा रहे हैं. इसके अलावा बस के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क कोई बस में नहीं चढ़ सकता.