हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से पंजाब-हरियाणा के लिए बस सेवा आज से शुरू, 16 रूट पर दौड़ेंगी CTU बसें - सीटीयू 16 जिले बस सेवा शुरू

आज से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग लॉन्ग रूट पर बसें शुरू करने जा रहा है. सीटीयू शुरुआत में पंजाब और हरियाणा के 16 जिलों के लिए बसें चलाएगा. टिकटें ऑनलाइन या फिर बस के अंदर ही खरीदी जा सकेंगी.

ctu will start bus service on 16 routes of haryana and punjab
चंडीगढ़ से पंजाब-हरियाणा के लिए बस सेवा आज से शुरू

By

Published : Sep 16, 2020, 7:32 AM IST

चंडीगढ़: पांच महीने से बंद लॉन्ग रूट बस सर्विस एक बार फिर से बहाल हो रही है. आज से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) पंजाब-हरियाणा के 16 रूट से अंतरराज्यीय बस सर्विस की शुरुआत कर रहा है.इसके बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के लिए बसें चलाई जाएंगी

बसों की आवाजाही आज से 50 फीसद क्षमता के साथ शुरू होगी. इससे ज्यादा पैसेंजर एक समय में सफर नहीं कर सकेंगे. फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक सीट छोड़कर पैसेंजर्स को बैठाया जाएगा. सीटीयू की वेबसाइट http://ctuonline.chd.gov.in या सीटीयू मुसाफिर एप से बस की टिकट बुक होगी.

बस में कंडक्टर से भी यात्रा के दौरान टिकट लिए जा सकते हैं. बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए बस काउंटर पर फिलहाल टिकट नहीं दिए जा रहे हैं. इसके अलावा बस के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क कोई बस में नहीं चढ़ सकता.

पंजाब-हरियाणा सहित जिन राज्यों की बसें चंडीगढ़ आएंगी, उन्हें भी 50 फीसद पैसेंजर के साथ ही एंट्री मिलेगी. इससे ज्यादा पैसेंजर्स को बस में नहीं चढ़ाया जा सकेगा. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से प्रोटेक्शन के बाकी नियमों का भी पालन करना होगा. हरियाणा में बसें पूरी क्षमता के साथ चलती हैं. दूसरे सभी राज्यों को चंडीगढ़ ने नियमों के तहत बस चलाने के लिए चिट्ठी भेजी गई है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा से लेकर दिल्ली तक किसानों ने दिखाया दम, केंद्र से नहीं बनी बात

हरियाणा का रूट

  • चंडीगढ़-पानीपत
  • चंडीगढ़-रोहतक
  • चंडीगढ़-यमुनानगर
  • चंडीगढ़-जींद
  • चंडीगढ़-हिसार
  • चंडीगढ़-सिरसा

पंजाब का रूट

  • चंडीगढ़-होशियारपुर
  • चंडीगढ़-पठानकोट
  • चंडीगढ़-अमृतसर
  • चंडीगढ़-पटियाला
  • चंडीगढ़-ऊना-मैहतपुरा
  • चंडीगढ़-लुधियाना
  • चंडीगढ़-दीनानगर
  • चंडीगढ़-बठिंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details