हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन का रोडमैप तैयार, हर जिले में बनी टास्क फोर्स - चंडीगढ़ वैक्सीन कार्यक्रम आयोजित

मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित को-विड सॉफ्टवेयर का टेस्ट-रन सबसे पहले हरियाणा समेत अन्य दो राज्यों में किया जाएगा.

chandigarh Chief Secretary Vijay Vardhan
हरियाणा समेत अन्य दो राज्यों में सबसे पहले होगा को-विन सॉफ्टवेयर का टेस्ट रन- मुख्यसचिव विजय वर्धन

By

Published : Nov 30, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 10:18 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सोमवार को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, भारत सरकार की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ कोविड-19 स्थिति और वैक्सीन कार्यक्रम पर आयोजित बैठक के दौरान कहा कि हरियाणा सरकार कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी, जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है.

मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित को-विन सॉफ्टवेयर का टेस्ट-रन सबसे पहले हरियाणा समेत अन्य दो राज्यों में किया जाएगा. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने निर्देश देते हुए कहा कि अब ऐसी स्थिति आ गई है कि सब गतिविधियां खोली जा रही हैं तो सभी राज्य सरकारें जमीनी स्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं

उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या समूह की प्राथमिकता तय किए जाने को लेकर हरियाणा ने सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत स्टॉफ जैसे डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ इत्यादि का 96 प्रतिशत डाटा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेज दिया है. निजी स्वास्थ्य क्षेत्र के स्टाफ का 51 प्रतिशत डाटा भेजा जा चुका है और एक सप्ताह के अंदर-अंदर शत प्रतिशत डाटा अपलोड कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन: सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि हरियाणा लगातार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर आरंभ किए गए टीकाकरण अभियानों में अच्छा प्रदर्शन करता आया है और राज्य में कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में कोल्ड स्टोरेज श्रृंखला और अन्य लॉजिस्टिक सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. मुख्यसचिव ने बैठक में कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय सावधान और सतर्क रहना है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details