हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व जल दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक - विश्व जल दिवस अभियाम हरियाणा

प्रधानमंत्री द्वारा जल संरक्षण के लिए विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च से आरंभ किए जा रहे ‘कैच दा रेन, वेयर इट फॉलस, वैन इट फॉलस’ देशव्यापी अभियान के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव ने अहम बैठक ली.

world water day campaign haryana
world water day campaign haryana

By

Published : Mar 17, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:56 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों तथा जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल संरक्षण के लिए विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च से आरंभ किए जा रहे ‘कैच दा रेन, वेयर इट फॉलस, वैन इट फॉलस’ देशव्यापी अभियान के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करें.

मुख्य सचिव बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को इस बात से भी अवगत करवाया कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच राज्यों जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, को छोड़कर देश के अन्य राज्यों के जिला मजिस्ट्रेटों व सरपंचों को सम्बोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें:प्रदेश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये बजट- दुष्यंत चौटाला

इसके बाद अधिकारी पंचायतों में ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन करवाएंगे और जल संरक्षण के प्रति सामाजिक चेतना जागृत करेंगे. उन्होंने बताया कि हर जिले में जिला जल केन्द्र स्थापित किया जाएगा और इसके साथ-साथ सभी सरकारी भवनों की छतों पर रूफ टॉप वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम प्रणाली लगाई जाएगी, जिसके तहत बारिश के पानी का भंडारण कर इसका उपयोग किया जाएगा.

मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. जिले के वाटर कोर्सिस, तालाबों तथा चैक डैमों की सफाई की जाएगी और एकीकृत वाटर शैडों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा. इसके लिए अधिकारी अपने-अपने जिलों का रोड मैप तैयार करें.

ये भी पढ़ें:1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वाटर कोर्सिस की जियो टैगिंग के लिए हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र, हिसार से निरंतर सम्पर्क में रहें. बैठक में मुख्य सचिव ने इस मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया, जिसके सदस्यों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह शामिल होंगे.

ये कमेटी जल संरक्षण मिशन की निगरानी के साथ-साथ जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर अपने-अपने विभागों के नोडल अधिकारियों को नामित भी करेगी. बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गई कि ये अभियान नवम्बर, 2021 तक चलेगा. इसके अलावा, हरियाणा तालाब विकास प्राधिकरण द्वारा 877 तालाबों के पानी को उपचारित कर सिंचाई व अन्य साधनों के लिए इसका उपयोग करने का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-पेट्रोल पंप पर तेल की क्वालिटी और क्वांटिटी को कैसे किया जाता है मैनेज? देखिए ये रिपोर्ट

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details