सोनीपतः आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान जारी है. जिसको लेकर देशवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. सोनीपत के गांव खेवडा स्तिथ सीआरपीएफ कैंप में भी जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा (CRPF tricolor yatra in sonipat) निकाली. तिरंगा यात्रा पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा सांसद रमेश कौशिक, राई से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ोली न सीआरपीएफ के आईजी मूलचंद पंवार पहुंचे.
सीआरपीएफ जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा, यात्रा कार्यक्रम में भाजपा सांसद, विधायक भी पहुंचे - आजादी के अमृत महोत्सव हरियाणा
आजादी के अमृत महोत्सव पर देश तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर शुरु हुए हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सोनीपत के गांव खेवडा स्तिथ सीआरपीएफ कैंप में जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा (CRPF tricolor yatra in sonipat) निकाली.
भाजपा सांसद, विधायक व आईजी मूलचंद ने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि अनेकों देशवासियों ने मुगलों और अंग्रेजों से आजादी के (ramesh kaushik bjp mp haryana) लिए संघर्ष किया और इस संघर्ष में अपनी जान गंवाई. उनकी शहादत के चलते ही देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ जिसका जश्न देशभर में मनाया जा रहा है. देशवासियों को उन शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए और हमेसा देश के हित में सोचना चाहिए.
भाजपा विधायक मोहन लाल ने भी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहिदों के सम्मान में प्रत्येक देशवासी को अपने घर पर तिरंगा फहराना चाहिये. ये ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सीआरपीएफ कैंप के आईजी मूलचंद पंवार ने कहा कि हमारे शहीदों ने आजादी से पहले देश (CRPF camp khevda sonipat) को आजाद करवाने के लिए अपने प्राण न्योछावार किये हैं. आजादी के बाद देश के सिपाही सीमाओं पर सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं. हमें शहीदों के सम्मान में तिरंगे का सम्मान करना चाहिये.