चंडीगढ़: कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन (Covid Arrangements in Chandigarh) वैक्सीनेशन और कोरोना की सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पीजीआईएमईआर की ओर से कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए 150 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (covid serious patients in PGI) बनाया गया है. जिसे इमरजेंसी क्रिटिकल केयर ब्लॉक नाम दिया गया है.
इस ब्लॉक के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने 208 करोड़ का बजट रखा था. जिसके लिए 20 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. देश में एक दर्जन अस्पतालों में इस प्रकार के क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाने की योजना है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान देश में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आवश्यकता जताई गई थी.
इसी के मद्देनजर पीजीआई चंडीगढ़ में 150 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने इस ब्लॉक की मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए 20 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं. कोरोना लहर के दौरान हॉस्पिटल्स में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने से हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित हुआ था. इसे देखते हुए पीजीआई ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्थाई प्रबंध करने का इंतजाम कर लिया है.