चंडीगढ़:गुरुवार को एनसीआरबी यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (Nation Crime Record Bureau) ने अपनी रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में एनसीआरबी ने साल 2020 में भारत सहित सभी प्रदेशों और केंद्र शाशित प्रदेशों में दर्ज हुए अपराधिक आंकड़े जारी किए. इस रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में साल 2019 के मुकाबले अपराध कम दर्ज किए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में 1,08,212 अपराधिक मामले दर्ज हुए थे. वहीं साल 2019 में बढ़ कर 1,11,323 हो गए थे, लेकिन साल 2020 में फिर से कुल मामले घटकर 1,03,276 हो गए. वहीं साल 2020 में 89,119 मामले ऐसे थे जिसे या तो जांच से पहले निपटा लिया गया या फिर पीड़ित ने जांच के लिए शिकायत ही नहीं दी. रिपोर्ट के मुताबिक अगर प्रदेश में कुल अपराधों की गिनती की जाए तो हरियाणा में साल 2019 में कुल 1,66,336 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं साल 2020 में बढ़कर 1,92,395 अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं.
ये पढ़ें-सोशल मीडिया के जरिए कैसे बढ़ रहा साइबर क्राइम, क्या हैं बचाव के उपाय?
साल 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक 7 लोगों ने मेडिकल अनदेखी की वजह से जान गंवाई है. जिसमें प्रशासन की लापरवाही से 6 लोगों की मौत का मामला दर्ज है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 1165 हत्याओं के मामले दर्ज हुए हैं. 4628 लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवाई है. 654 लोग हिड एंड रन का शिकार हुए हैं. वहीं 3,974 लोग सड़क पर किसी अन्य हादसे का शिकार हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में हरियाणा में 1036 लोगों की आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं 50 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन बच गए. वहीं 89 मामले भूर्ण हत्या के भी दर्ज किए गए हैं.