हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में छह महीने की बछिया के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार - हरियाणा गाय बछिया रेप

हरियाणा के भिवानी जिले से छह माह की बछिया के साथ रेप करने का हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

cow rape in haryana
cow rape in haryana

By

Published : Jul 10, 2021, 5:45 PM IST

भिवानी: जिले से कुकर्म का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक गांव में गाय की बछिया के साथ एक युवक ने कुकर्म कर डाला. फिलहाल बछिया के मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला हालुवास गांव का है. जहां से गाय की छह माह की बछिया के साथ ये कुकर्म का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

बछिया के मालिक को जब पता चला तो वो हैरान रह गया. उसने शक के आधार पर एक प्रवासी युवक से पुछताछ की, जिसने सब कुबूल कर लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया. बछिया के मालिक ने बताया कि उसने एक युवक को गांव के ही एक होटल पर नौकरी पर रखवाया था. बीते दिन बछिया की हालात देखने पर उसे इसी युवक के द्वारा कुकर्म करने का शक हुआ. उसने आरोपी से पकड़कर पूछा तो उसने कबूला की बछिया के साथ गलत काम किया है.

ये भी पढ़ें-मुरथल ढाबों पर देह व्यापार का मामला: थाना प्रभारी सस्पेंड, जांच के लिए टीम गठित

वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हालुवास में बछिया के साथ कुकर्म मामले में बछिया के मालिक की शिकायत पर बिहारवासी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. बता दें कि, भिवानी जिले में ऐसे कुकर्म का ये पहला मामला है. जिसने मानवता, इंसानियत को तार तार कर दिया है.

ये भी पढ़ें-जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो गांव के लोग, जमकर चली गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details