चंडीगढ़:दिवाली के त्यौहार को लेकर देशभर में तैयारियां तेज हो गई हैं. लोग अपने-अपने घरों की सफाई कर रहे हैं. त्यौहार के चलते बाजारों में रौनक भी बढ़ गई है. बाजार में रंग बिरंगे दीए, दीपक और मोमबत्तियां सजने लगी हैं. चंडीगढ़ में दीवाली के दियों को एक अलग ही पहचान दी जा रही है. यहां दीए और भगवान गणेश की मूर्तियां गाय के गोबर से बनाई जा रही हैं.
चंडीगढ़ में गोबर की मूर्तियां
गाय के गोबर से दीए, गणेश जी की मूर्ति और दीवाली में प्रयोग होने वाली कई चीजें बनाई जा रही हैं. इन दीयों को बनाने में जो गाय का गोबर इस्तेमाल हो रहा है, उसमें हवन सामग्री, पीली सरसों, जटा मासी आदि चीजें मिलाई जा रही हैं. जब इस दीए को जलाया जाएगा तो इससे हवा साफ होगी. इसके साथ ही दीया भी पूरी तरह से जल जाएगा. दीया जलने के बाद जो राख बनेगी उसका प्रयोग लोग पौधे लगाने में कर सकते हैं.
चंडीगढ़ में गोबर के दीए