चंडीगढ़: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब सबकी उम्मीद वैक्सीन पर टिकी है. यही वजह कि सरकार ने भी 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन लगवाकर आप ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों की भी सुरक्षा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जानिए किन लोगों को नहीं लगाई जा सकती कोरोना वैक्सीन, PGI निदेशक ने दी जानकारी
वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में शंकाएं हैं. जैसे वैक्सीन लगवाने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन्हीं सब सवालों पर चंडीगढ़ पीजीआई के प्रोफेसर रति राम शर्मा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की.
चंडीगढ़ पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के हेड प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा कि जो लोग कोरोना टीकाकरण करा रहे हैं, वो टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान ना करें. प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा कि टीकाकरण करवाने के बाद रक्तदान के लिए 28 दिन का अंतराल रखना चाहिए. इसके बाद लोग रक्तदान कर सकते हैं. टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान कराने से स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत पैदा हो सकती हैं. यहां तक कि ये कदम जानलेवा भी साबित हो सकता है.