हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ित अनिल विज की तबीयत में सुधार, गुरुग्राम के मेदांता में जारी है इलाज - anil vij medical bulletin

मेदांता अस्पताल में कोरोना संक्रमित अनिल विज का इलाज जारी है. उनकी तबीयत अब संतोषजनक बताई जा रही है. स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंड भी सामान्य बताए गए हैं.

haryana minister anil vij
haryana minister anil vij

By

Published : Dec 17, 2020, 6:31 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है. अनिल विज 5 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. 2 दिन पहले ही उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है.

मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम अनिल विज की सेहत की निगरानी कर रही है. अस्पताल द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार अनिल विज के स्वास्थ्य की जांच की गई है और परिणाम संतोषजनक हैं. उन्होंने बताया कि अनिल विज की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं.

ये भी पढे़ं-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार नहीं, PGI रोहतक से गुरुग्राम के मेदांता में किया शिफ्ट

गौरतलब है कि बीती 5 दिसंबर को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद उन्हें अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद भी अनिल विज की हालत में कोई सुधार नहीं आया. जिसे देख उन्हें रोहतक के पीजीआई में भर्ती किया गया. अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details