चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है. अनिल विज 5 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. 2 दिन पहले ही उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया, जहां उनकी तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम अनिल विज की सेहत की निगरानी कर रही है. अस्पताल द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार अनिल विज के स्वास्थ्य की जांच की गई है और परिणाम संतोषजनक हैं. उन्होंने बताया कि अनिल विज की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं.