हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: यहां शुरू हुआ 75 बेड की क्षमता वाला कोविड अस्पताल, हरियाणा के राज्यपाल ने किया उद्घाटन - 75 बेड कोविड अस्पताल शुरू फरीदाबाद

हरियाणा के राज्यपाल ने फरीदाबाद में रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार हर लड़ाई के लिए तैयार है.

75 beds covid hospital inauguration faridabad
फरीदाबाद में 75 बेड की क्षमता वाला कोविड अस्पताल शुरू

By

Published : May 8, 2021, 7:15 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी संकट की इस घड़ी में प्रदेश के लोगों की हर संभव सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है. ये बात हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कही. बता दें कि राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने शनिवार को वर्चुल तरीके से फरीदाबाद में सोसायटी की ओर से बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी से 250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग की है, जिसमें से 40 कंसंट्रेटर हरियाणा को मिल चुके हैं. शेष ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आने पर सभी जिलों में इनका वितरण किया जाएगा.

यहां शुरू हुआ 75 बेड की क्षमता वाला कोविड अस्पताल

ये भी पढ़िए:कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, गुरुग्राम में खोला ऑक्सीजन सेंटर

उन्होंने कहा कि इस चुनौतिपूर्ण समय में ये संस्था निरंतर मानवसेवा के कार्यों के लिए प्रयासरत है. बता दें कि सोसायटी की ओर से रक्त और प्लाज्मा की बढ़ती मांग को मद्देनजर रखते हुए विशेष अभियान भी चलाया है, ताकि जरूरतमंदों को प्लाज्मा और रक्त मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details