चंडीगढ़:कोरोना महामारी के इस दौर में सामाजिक संगठन मिनी कोविड केयर सेंटर बनाकर प्रशासन की मदद कर रहे हैं. रोजाना ऐसे संगठन प्रशासन को सेंटर की मंजूरी के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसी कड़ी में वीरवार को यूनाइटेड सिख संगठन को मिनी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दी गई है. यूनाइटेड सिख संगठन के प्रतिनिधि अमरदीप सिंह को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर-43 में कोविड केयर सेंटर बनाने की मंजूरी दी मिली है.
बताया जा रहा है कि यहां करीब 50 बेड उपलब्ध होंगे, इसमें शर्त ये रहेगी की 80 फीसद ऑक्सीजन बेड रखने होंगे. अभी तक कई संगठन शहर में ऐसे सेंटर बना चुके हैं और रिकॉर्ड समय में ये सेंटर तैयार किए जा रहे हैं और तो और अब तो इनमें मरीज भी बहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. वहीं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का सेंटर भी अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. प्रशासन के पास अभी भी ऐसी कई संस्थाओं के प्रस्ताव आए हुए हैं, जिन्हें प्रशासन मंजूरी दे सकता है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना मरीजों के घर मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन