चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. इस बीच केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के अहम फैसले ले रही है. इस बीच हरियाणा सरकार की ओर से जिलावार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.
पंचकूला
हरियाणा सरकार की ओर से पंचकूला में कॉल सेंटर का हेडक्वाटर बनाया गया है. यहां 24 घंटे कई कर्मचारी रखे गए हैं जो ना सिर्फ कॉल उठाएंगे, बल्कि वक्त रहते आपतक मदद भी पहुंचाने के काम करेंगे. अगर आप पंचकूला में रहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर- 8558893911 पर कॉल कर सकते हैं.
अंबाला
अगर आप अंबाला में रहते हैं और आपको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही है तो आपकी सहायता के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आप हेल्पलाइन नंबर- 01712550580, 9813059474, 9355555693 पर कॉल कर सकते हैं.
भिवानी
भिवानी जिले के लोग हेल्पलाइन नंबर- 70278471102 पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं.
चरखी दादरी
चरखी दादरी के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 2 हेल्पलाइ नंबर जारी किए गए हैं, जिनपर कॉल कर आप मदद मांग सकते हैं. आप 01250222200, 7015058611
फरीदाबाद
अगर आप फरीदाबाद में रहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर- 0129241563, 8076297718 पर कॉल कर सकते हैं
फतेहाबाद
फतेहाबाद जिले के लोग हेल्पलाइन नंबर-01667226024, 9466671529 पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं.
गुरुग्राम
अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं तो आप 01242322412, 9953618102, 1950 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं.
हिसार
लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं. अगर आप हिसार के रहने वाले हैं और आपको किसी भी तरह की, कोई भी मदद चाहिए तो आप हरियाणा सरकार की ओर से दिए गए हेल्पलाइन नंबर-7027830252 और 981657605 पर कॉल कर सकते हैं.