हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड-19 के बाद रियल एस्टेट को लेकर बदली लोगों की प्राथमिकताएं - रियल एस्टेट सेक्टर चंडीगढ़

अनलॉक में मिली छूट के बाद से अब रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल शुरू हो गई है. इस हलचल के साथ कुछ बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. लोग अब चाह रहे हैं कि जहां वे रहे वहां पर आसपास स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन हो.

covid 19 affect on real estate sector
कोविड के बाद रियल एस्टेट को लेकर बदली लोगों की प्राथमिकताएं

By

Published : Jul 10, 2020, 10:43 PM IST

चंडीगढ़:कोविड-19 का अर्थव्यवस्था के साथ-साथ तमाम क्षेत्रों पर काफी असर पड़ा है, लगभग हर क्षेत्र में मंदी देखने को मिली है, लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. जिससे अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे उभरने लगी है, लेकिन कोविड ने लोगों की प्राथमिकताएं भी बदली हैं. जिसका असर रियल एस्टेट पर भी देखने को मिला है.

मीडिया से बात करते हुए सुषमा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि कोविड-19 की वजह से रियल स्टेट का काम कुछ कम जरूर हुआ था, लेकिन अब रियल एस्टेट सेक्टर में फिर से हलचल शुरू हो गई है. लोग रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने लगे हैं. रियल एस्टेट को लेकर लोगों की सोच में काफी बदलाव देखा जा रहा है. कमर्शियल और रेजिडेंशियल स्पेस खरीदने को लेकर लोगों की प्राथमिकताएं काफी बदल गई हैं.

कोविड-19 के बाद रियल एस्टेट को लेकर बदली लोगों की प्राथमिकताएं

उन्होंने कहा कि लोग अब चाह रहे हैं कि जहां वे रहे वहां पर आसपास स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन हो. आसपास का सारा पर्यावरण साफ हो. रोजमर्रा की जरूरी चीजें रहने की जगह के आसपास ही मिले. जिम, स्कूल, अस्पताल, मार्केट जैसी सभी सुविधाएं घर के आस-पास ही हों. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग कमर्शियल स्पेस लेना चाहते हैं. वे भी बड़े स्पेस की मांग कर रहे हैं. जहां पर काम करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके.

ये भी पढ़ें:-कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 565 नए केस, कुल मरीज हुए 19,934

हालांकि कुछ चीजें कोविड-19 से पहले भी देखी जाती थी, लेकिन कोविड के बाद बहुत सी मांगे बदल गई हैं और लोग अब रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करने से पहले हर हाल में इस तरह की प्राथमिकताओं को गंभीरता से ले रहे हैं. अगर रियल एस्टेट सेक्टर को फिर से पहले जैसी स्थिति में आना है, तो इस सेक्टर से जुड़े लोगों को इन प्राथमिकताओं को समझना होगा और इन्हें पूरा भी करना होगा. तभी रियल एस्टेट सेक्टर को सामान्य स्थिति में लाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details