चंडीगढ़: देश के प्रथम श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय (Sri Krishna Ayush University) का निर्माण काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भवन निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. ये एजेंसी विश्वविद्यालय के लिए प्लानिंग, डिजाइन, निर्माण कार्य, फर्नीचर, उपकरण, सूचना प्रौद्योगिकी व्यवस्था और रखरखाव का कार्य करेगी.
आयुष विभाग के महानिदेशक डॉक्टर साकेत कुमार ने हरियाणा सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के सामने विश्वविद्यालय की कार्ययोजना बताई. मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में गठित इस समिति के सदस्य अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवी एसएन प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह बैठक में उपस्थित रहे.