चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना सभी सीटों पर पूरी हो चुकी है. प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. महेंद्रगढ़ की अटेली सीट पर वोटों की गिनती के दौरान कुछ देरी हुई.
वीवीपैट मिलान की वजह से हुई देर
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ की अटेली सीट पर अभी तक मतगणना पूरी नहीं हुई है. अटेली विधानसभा सीट पर 5 बथों के वीवीपैट कि गिनती की जा रही है. वहीं चुनाव अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीवीपैट की गिनती से पहले सभी राउंडों की मतगणना में बीजेपी के प्रत्याशी सीताराम बीएसपी के प्रत्याशी से15453 वोटों से आगे चल रहे हैं.
हरियाणा विधानसभा की 89 सीटों पर मतगणना पूरी : चुनाव आयोग इस प्रकार हैं सीटें
प्रदेश की सभी 90 सीटों की मतगणना में बीजेपी को 40 सीटें, कांग्रेस को 31, जननायक जनता पार्टी को 10, गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी को 1, INLD 1 और 7 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
फेल हुआ मिशन 75 पार
प्रदेश में शासित बीजेपी सरकार ने चुनावों की घोषणा होने के बाद से ही 75 पार का नारा दिया था. जिसको लेकर बीजेपी ने खुब प्रचार किया और 75 पार के नारे पर वह अस्वास्थ्य भी थी. लेकिन 24 अक्टूबर गुरूवार को चुनावी नतीजे आए तो बीजेपी का मिशन 75 बुरी तरह से फेल हो गया और बीजेपी 75 पार की बात तो दूर पार्टी अपने पिछले विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को भी नहीं दौरा पाई.
ये भी पढ़ें:बीजेपी के 7 दिग्गजों को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस! 3 मंत्रियों को नई नवेली जेजेपी ने किया 'बोल्ड'