चंडीगढ़: नगर निगम की हाउस मीटिंग में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. पार्षद सतीश कैंथ ने हंगामा करते हुए मेयर राजेश कालिया के साथ बदसलूकी की.
VIDEO: चंडीगढ़ हाउस मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, पार्षद ने मेयर के साथ किया दुर्व्यवाहर - Councilor
हाउस मीटिंग में अधिकारियों के ट्रांसफर पर चर्चा हो रही थी. पार्षद ने ट्रांसफर का विरोध किया. उन्होंने मेयर पर भ्रष्टाचार करने तक के आरोप लगा दिए. इसके बाद हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ.
हाउस मीटिंग में अधिकारियों के ट्रांसफर पर चर्चा हो रही थी. पार्षद ने ट्रांसफर का विरोध किया. उन्होंने मेयर पर भ्रष्टाचार करने तक के आरोप लगा दिए. इसके बाद हाउस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. आखिर में मेयर राजेश कालिया के आदेश पर बदसलूकी कर रहे पार्षद को बाहर निकाला गया. साथ ही मेयर ने पार्षद को एक दिन के लिए सस्पेंड भी किया है.
हंगामे के बाद मेयर राजेश कालिया ने कहा कि अगर कोई मुझे अपशब्द कहता है तो अलग बात है, लेकिन इस वक्त में मेयर के पद पर हूं. मेयर को अपशब्द कहना गलत है.