चंडीगढ़: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के कई बड़े शहरों को झकझोर के रख दिया है. गुरुग्राम, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में आपातकाल जैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन अब स्थिति और भयावह होती जा रही है. क्योंकि कोरोना वायरस ने अब गांवों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के कई गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और चिंता की बात ये है कि हमारा सिस्टम कोरोना के सामने बेबस है.
टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट प्लान हुआ फेल!
गांवों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए सरकार ने थ्री-T फॉर्मूला अपनाने की बात कही है. सरकार के मुताबिक अब टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर काम किया जाएगा, लेकिन हालात देखकर ऐसा लगता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ना तो टेस्टिंग हो रही है और ट्रीटमेंट तो आप भूल ही जाइए.
पलवल जिले के खामी गांव के निवासी धर्मदत्त बताते हैं कि गांव में स्थिति काफी भयावह हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना वायरस की टेस्टिंग नहीं हो रही है. टेस्ट ना होने की वजह लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अस्पताल जाने से कतराते हैं, क्योंकि खबरों में देख रहे हैं कि अस्पतालों में हालात काफी खराब हो चुके हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की काफी कमी है.
कोरोना से ज्यादा सिस्टम का डर
हरियाणा के ग्रामीण कोरोना से ज्यादा सिस्टम से डरे दिखाई दे रहे हैं. छ का तो ये मानना है कि अगर उन्हें कोरोना हो गया तो इलाज कैसे होगा? क्योंकि लोगों के मन में ये बैठ चुका है कि ना सरकार के पास अस्पतालों में बेड की व्यवस्था है और ना ही ऑक्सीजन की आपूर्ति, ऐसे में लोग कोरोना जांच से भी बचते दिखाई दे रहे हैं.