चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार बीते 14 दिनों में काफी कम हुई है. कोरोना संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन काफी असरदार साबित हो रहा है. रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हुई है. 3 मई को प्रदेश का रिकवरी रेट 79.28 प्रतिशत था. वहीं 16 मई को प्रदेश का रिकवरी रेट बढ़कर 86.07 प्रतिशत हो गया. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि मौत के आंकड़ों में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिली.
हरियाणा में 15 अप्रैल से लेकर 15 मई के आंकड़ों को समझने का प्रयास डेटा के आधार पर करेंगे. 15 अप्रैल के बाद दूसरी लहर ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और मौतों के मामलों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दूसरी लहर के शुरुवाती दौर में 15 अप्रैल को प्रदेश में महज 5,858 नए मामले सामने आए थे, जबकि 2743 डिस्चार्ज भी हुए थे. वहीं 18 लोगों की मौत हुई थी.
हरियाणा में कम हुए कोरोना केस, रिकवरी रेट भी बढ़ा ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में बढ़ा एक हफ्ते का लॉकडाउन, ऑड-ईवन के आधार पर खुल सकती हैं दुकानें
अब बात करते हैं 3 मई की जब प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया. 3 मई को प्रदेश में 12,885 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. अब इसी दिन चिंता की बात ये थी कि मात्र 18 दिनों में यानी 15 अप्रैल से 3 मई के बीच मौत का आंकड़ा 140 तक पहुंच गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13,293 थी, जो नए मामलों से अधिक रही.
पहले लॉकडाउन में ही बढ़ गई मृत्यु दर
अब बात करते हैं 10 मई की. प्रदेश सरकार ने इसी दिन लॉकडाउन का नाम बदला और 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' कर दिया. 10 मई को हरियाणा में कोरोना के 12,718 नए मामले मिले और 16 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए. लेकिन चिंता फिर मौतों को लेकर थी. 10 मई को मौत का आंकड़ा बढ़ा और 161 मौतें दर्ज हुईं.
हरियाणा में कोरोना केस तो कम हुए, लेकिन मौतों में नहीं आई ज्यादा कमी 16 मई को खत्म हुआ दूसरा लॉकडाउन
रविवार यानी 16 मई को प्रदेश में दूसरा लॉकडाउन खत्म हुआ और नए मामलों में भी काफी कमी देखने को मिली. 16 मई को प्रदेश में कोरोना के 9,115 पॉजिटिव केस मिले. लेकिन मृत्यु दर में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिली. इस दिन 139 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब अगर पिछले एक महीने यानी 15 अप्रैल से 15 मई तक मौतों के आंकड़े को देखें तो ये हैरान करने वाले हैं. 15 अप्रैल को हरियाणा में 18 मौतें हुईं, जबकि 15 मई को 144. इससे साफ पता चलता है कि हरियाणा में भले ही नए मामले कम हो रहे हों, लेकिन मौतें पहले से ज्यादा हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
लॉकडाउन का असर देखने के बाद प्रदेश सरकार ने भी इसे और बढ़ाने का फैसला लिया. हरियाणा में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढ़ गया है. रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की. 24 मई सुबह 6 बजे तक हरियाणा में लॉकडाउन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से सलाह करके ये फैसला किया.