चंडीगढ़:दशहरे के मौके पर चंडीगढ़ में कई जगहों पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए. इस मौके पर चंडीगढ़ सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में भी एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों लोग रावण दहन को देखने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर रावण, कुंभकरण , मेघनाथ, राम, लक्ष्मण, वानर सेना आदि की कई झांकियां निकाली गई.
शानदार जश्न के बाद पुतलों का दहन किया गया. इस कार्यक्रम में पुतलों के दहन से पहले रावण द्वारा कोरोना वायरस का पुतले का दहन किया गया और कहा गया कि भगवान श्री राम की कृपा से अब धीरे-धीरे कोरना दुनिया से खत्म हो रहा है.