हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर जानलेवा हुआ कोरोना, अप्रैल महीने में हुई 8वीं मौत, 24 घंटे में मिले 1102 नये मामले

हरियाणा में कोविड 19 (Haryana Covid 19 Case) के मामले एक बार फिर जानलेवा साबित होने लगे हैं. बुधवार को हरियाणा में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. हरियाणा में केवल अप्रैल महीने में कोरोना से होने वाली ये 8वीं मौत है. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4868 पहुंच गये हैं.

corona death in haryana
haryana corona update today

By

Published : Apr 20, 2023, 11:40 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 11:49 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो गया है. बुधवार को 2 लोगों की एक साथ मौत से खौफ फैल गया है. अप्रैल महीने में कोरोना से होने वाली ये 8वीं मौत है. प्रदेश में कुल 1102 नये कोरोना केस बुधवार को 24 घंटे में सामने आये. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4868 हो गये हैं. तेजी से फैलते कोविड संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है.

हरियाणा में कोरोना का जिलावार आंकड़ा.

बुधवार को जारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम और करनाल जिले में एक-एक मरीजों की कोविड से मौत हो गई. गुरुग्राम अभी भी हरियाणा में कोविड संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे के अंदर 517 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही साइबर सिटी गुरुग्राम में कुल कोरोना के केस 2660 हो गये हैं. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला है. फरीदाबाद में 184 नये पॉजिटिव मामले पाये गये और कुल एक्टिव केस 779 हैं. यानि प्रदेश के कुल 4868 पॉजिटिव मरीजों में आधे से ज्यादा केवल इन्हीं दो जिलों से हैं.

ये भी पढ़ें-सोमवार को हरियाणा में कोरोना के 898 नए मामले आए सामने, पंचकूला में एक मरीज की मौत

बाकी जिलों की बात करें तो पंचकूला में 230, करनाल में 215, हिसार में 130, अंबाला में 115, रोहतक में 176 कोरोना के एक्टिव केस हैं. बुधवार को फिलहाल केवल महेंद्रगढ़ जिले से कोई मरीज नहीं मिला. बाकी सभी 21 जिलों से संक्रमण के मामले पाये गये. फिलहाल सरकार ने भी बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ा दी है. बुधवार को 9669 सैंपल लिये गये थे जिसमें से 1102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. हरियाणा में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.1 प्रतिशत हो गई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से अप्रैल महीने में चौथी मौत, नूंह को छोड़कर सभी 21 जिलों में फैला संक्रमण

Last Updated : Apr 20, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details