चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो गया है. बुधवार को 2 लोगों की एक साथ मौत से खौफ फैल गया है. अप्रैल महीने में कोरोना से होने वाली ये 8वीं मौत है. प्रदेश में कुल 1102 नये कोरोना केस बुधवार को 24 घंटे में सामने आये. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4868 हो गये हैं. तेजी से फैलते कोविड संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है.
बुधवार को जारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम और करनाल जिले में एक-एक मरीजों की कोविड से मौत हो गई. गुरुग्राम अभी भी हरियाणा में कोविड संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. गुरुग्राम में पिछले 24 घंटे के अंदर 517 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही साइबर सिटी गुरुग्राम में कुल कोरोना के केस 2660 हो गये हैं. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला है. फरीदाबाद में 184 नये पॉजिटिव मामले पाये गये और कुल एक्टिव केस 779 हैं. यानि प्रदेश के कुल 4868 पॉजिटिव मरीजों में आधे से ज्यादा केवल इन्हीं दो जिलों से हैं.