हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सोमवार को मिले 2663 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 28 की मौत - हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आए हैं.

corona virus update
corona virus update

By

Published : Nov 23, 2020, 10:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को हरियाणा में एक दिन में 2663 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 866 मिले. फरीदाबाद से 577, हिसार से 135, सोनीपत से 134, रोहतक से 136, पंचकूला से 37, भिवानी से 35 और अंबाला से 56 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 412 हो गई है.

हेल्थ बुलेटिन

एक तरफ कोरोना की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ उतने ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं. जिससे हरियाणा के रिकवरी रेट में थोड़ा सुधार हुआ है. सोमवार को 2567 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 614 मरीज ठीक हुई हैं. वहीं 556 मरीज फरीदाबाद, 574 हिसार, 106 सोनीपत, 109 रोहतक, 24 भिवानी, 79 पंचकूला और 63 मरीज सिरसा में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.71 प्रतिशत हो गया है.

जिलों के अनुसार कोरोना के आंकड़ें

हरियाणा में सोमवार को 28 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2216 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. सोमवार को गुरुग्राम से 3, रोहतक से 3, भिवानी से 1, फरीदाबाद से 3, सोनीपत से 2, अंबाला से 2, कुरुक्षेत्र से 1, सिरसा से 1, जींद से 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फिलहाल नहीं खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल, बाकी पर फैसला 30 नवंबर के बाद

वहीं इस समय 445 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 391 ऑक्सीजन सपोर्ट और 54 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 31,99,408 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 29,75,016 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4429 की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details