चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को हरियाणा में एक दिन में 2663 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 866 मिले. फरीदाबाद से 577, हिसार से 135, सोनीपत से 134, रोहतक से 136, पंचकूला से 37, भिवानी से 35 और अंबाला से 56 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 412 हो गई है.
एक तरफ कोरोना की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ उतने ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं. जिससे हरियाणा के रिकवरी रेट में थोड़ा सुधार हुआ है. सोमवार को 2567 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 614 मरीज ठीक हुई हैं. वहीं 556 मरीज फरीदाबाद, 574 हिसार, 106 सोनीपत, 109 रोहतक, 24 भिवानी, 79 पंचकूला और 63 मरीज सिरसा में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.71 प्रतिशत हो गया है.