चंडीगढ़: कोरोना महामारी के कहर के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. सरकार ने शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने को मंजूरी दे दी है. वहीं, 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी इजाजत दे दी गई है. इसके अलावा भी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं.
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वो अब अपनी मर्जी से राज्य में लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे. जिसके तहत हरियाणा सरकार ने भी सोमवार और मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला वापस ले लिया है. मतलब ये कि अब सातों दिन व्यपारी अपनी दुकानें सामान्य तौर पर खोल सकेंगे.
गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि 'केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नहीं दिया है. इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है. इसलिए अब कोई लॉक डाउन नहीं होगा.'