चंडीगढ़ःहरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से चंडीगढ़ स्थिति हरियाणा एमएलए होस्टल डिस्पेंसरी में पत्रकारों के लिए कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया. कैंप की शुरुआत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने टेस्ट करवा कर की. कोरोना टेस्ट कैंप में करीब 104 पत्रकारों के सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए.
हरियाणा पहला राज्य
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर चंडीगढ़ में हरियाणा कवर करने वाले तमाम पत्रकारों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ में से सबसे पहले हरियाणा की ओर से इस तरह का कैंप लगाया गया. आयोजित कैम्प में चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में रहने वाले तमाम पत्रकार जो चाहे अखबार, टीवी चैनल या वीडियो जर्नलिस्ट हो सब ने बारी बारी अपना टेस्ट करवाया.
हरियाणा में 104 पत्रकारों का हुआ कोरोना टेस्ट 'सरकार का सार्थक कदम'
वरिष्ठ पत्रकार राकेश गुप्ता ने टेस्ट करवाने के बाद ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने सरकार के इस कदम को एक सार्थक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से ये एक बेहतर कदम है, हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जिसने पत्रकारों के लिए ये व्यवस्था की, क्योंकि हमारा काम जगह-जगह घूम कर खबरें जनता तक पहुचांने का काम है और हर समय संक्रमण का खतरा बना रहता है.
दुष्यंत चौटाला ने भी दिए सैंपल 104 पत्रकारों के हुए टेस्ट
वहीं इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए एमएलए होस्टल स्थित डिस्पेंसरी के एचओडी डॉ. आर.एस चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आज लगभग 104 पत्रकारों के टेस्ट किए गए. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो ये कैंप अभी जारी है लेकिन अगर जरूरत पड़ती है कैंप की अवधी बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ेंःचंडीगढ़: बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले,CRPF ने संभाला मोर्चा