चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन इसी बीच हरियाणा में एक सुकून देने वाली खबर ये है कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी नागरिक कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि कुछ केस में संक्रमण के लक्षण होने का अंदेशा हुआ मगर उन सभी केसों में रिपोर्ट नेगटिव आई है.
अभी तक सभी रिपोर्ट नेगेटिव
ताजा मेडिकल बुलेटिन के हिसाब से प्रदेश में संक्रमित देशो से आए कुल 35 लोगों में से 29 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन सभी लोगों के रिपोर्ट नेगटिव आए हैं, हालांकि उन्हें घर पर ही निगरानी में रखा जाएगा. प्रदेश में फिलहाल कुल 66 लोगों के सेंपल्स लैब में भेजे गए थे जिसमें से 54 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है, बाकी 12 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है.
कैसे लिए जाते हैं सेंपल?
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी गाइडलाइंस को देखते हुए कोरोना वायरस की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोग जुखाम खांसी और बुखार के चेकअप के लिए आ रहे हैं तो ऐसे में किस मरीज की सेंपल कोरोनावायरस के लिए लेना है उसको जांचने की जिम्मेदारी अस्पताल के फिजीशियन करते हैं.
अस्पताल के फिजीशियन यह तय करते हैं कि किस व्यक्ति का सेंपल लेना है. उन्होंने कहा कि सेंपल लेने के बाद सभी के सेंपल एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजे जाते हैं और 1 सैंपल की रिपोर्ट आने में लगभग 24 घंटे का समय लगता है. जिस भी व्यक्ति का सेंपल कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजा जाता है. जब तक सेंपल की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक वह उस व्यक्ति से संपर्क में रहते हैं और उस व्यक्ति को घर के अंदर मास्क लगाकर और तमाम सावधानियां बरतनी के लिए कहा जाता है. हेल्थ वर्कर लगातार उसके संपर्क में रहते हैं उन्होंने कहा की एयरपोर्ट अथॉरिटी और हमारे विभाग की तरफ से भी हरियाणा के सभी जिलों को सूची भेजी जाती है उन लोगों की जो लोग बाहर से यात्रा करके वापस भारत आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देश
1. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
2. अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं.