हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: हरियाणा में कोरोना के 66 में से 54 नेगेटिव, बाकी केसों में रिपोर्ट का इंतजार - हरियाणा 54 सेंपल नेगटिव

प्रदेश में फिलहाल कुल 66 लोगों के सेंपल्स लैब में भेजे गए थे जिसमें से 54 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है, बाकी 12 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

corona virus stats update of haryana, 54 samples found negtive
कोरोना के कहर से दूर हरियाणा

By

Published : Mar 16, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 10:01 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन इसी बीच हरियाणा में एक सुकून देने वाली खबर ये है कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी नागरिक कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि कुछ केस में संक्रमण के लक्षण होने का अंदेशा हुआ मगर उन सभी केसों में रिपोर्ट नेगटिव आई है.

अभी तक सभी रिपोर्ट नेगेटिव

ताजा मेडिकल बुलेटिन के हिसाब से प्रदेश में संक्रमित देशो से आए कुल 35 लोगों में से 29 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन सभी लोगों के रिपोर्ट नेगटिव आए हैं, हालांकि उन्हें घर पर ही निगरानी में रखा जाएगा. प्रदेश में फिलहाल कुल 66 लोगों के सेंपल्स लैब में भेजे गए थे जिसमें से 54 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है, बाकी 12 लोगों की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

कैसे लिए जाते हैं सेंपल?

विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी गाइडलाइंस को देखते हुए कोरोना वायरस की जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोग जुखाम खांसी और बुखार के चेकअप के लिए आ रहे हैं तो ऐसे में किस मरीज की सेंपल कोरोनावायरस के लिए लेना है उसको जांचने की जिम्मेदारी अस्पताल के फिजीशियन करते हैं.

अस्पताल के फिजीशियन यह तय करते हैं कि किस व्यक्ति का सेंपल लेना है. उन्होंने कहा कि सेंपल लेने के बाद सभी के सेंपल एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजे जाते हैं और 1 सैंपल की रिपोर्ट आने में लगभग 24 घंटे का समय लगता है. जिस भी व्यक्ति का सेंपल कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजा जाता है. जब तक सेंपल की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक वह उस व्यक्ति से संपर्क में रहते हैं और उस व्यक्ति को घर के अंदर मास्क लगाकर और तमाम सावधानियां बरतनी के लिए कहा जाता है. हेल्थ वर्कर लगातार उसके संपर्क में रहते हैं उन्होंने कहा की एयरपोर्ट अथॉरिटी और हमारे विभाग की तरफ से भी हरियाणा के सभी जिलों को सूची भेजी जाती है उन लोगों की जो लोग बाहर से यात्रा करके वापस भारत आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देश

1. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

2. अगर खांसी और बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आएं.

3. बिना हाथ धोए आंख-मुंह और नाक को ना छुएं.

4. सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें.

5. बुखार-खांसी होने या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

6. डॉक्टर के पास जाने के दौरान अपना मुंह और नाक ढकें रहें.

7. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर 011-23978046 पर संपर्क करें या फिर ncov2019@gmail.com पर मेल करें.

8. अपने हाथ को साबुन-पानी या फिर एल्कोहल वाले हैंड रब से धोएं.

9. खांसी या छींकने के दौरान टीशू या कपड़े से मुंह जरूर ढकें.

10. इस्तेमाल किए गए टीशू को कूड़ेदान में जरूर डालें.

ये भी पढ़ें-CORONA EFFECT: HSSC ने रद्द की ये परीक्षाएं

Last Updated : Mar 16, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details